ट्रेन से कटकर हुई मौत मौके पर पुलिस

28

आज दिनांक 9. 12.2019 को समय करीब 9:45 बजे गैपुरा रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली रेलवे ट्रैक पर ग्राम गोड़सर सरपत्ति के पास अमन अवधिया पुत्र अशोक अवधिया निवासी शीतल टोला जनपद आरा बिहार की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। जो अपनी मां के साथ दिल्ली से अपने घर आरा के लिए आ रहा था। सूचना पर चौकी प्रभारी गैपुरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।