*वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 20.11.2020 को समय लगभग 20.30 बजे थाना कोतवाली देहात के बरकछा चौकी अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवार द्वारा राजेश यादव निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र लगभग-47 वर्ष को गोली मार दी गयी, जिससे वह घायल हो गये उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मीरजापुर लाया गया जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर किया जा रहा है, मौके पर थाना प्रभारी को0 देहात, चौकी प्रभारी बरकछा मय पुलिस बल के साथ मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*