समाचारदर्जनों चिकित्सक के मुख्यालय से बाहर रहने पर मंडलायुक्त ने जताया कड़ा...

दर्जनों चिकित्सक के मुख्यालय से बाहर रहने पर मंडलायुक्त ने जताया कड़ा रुख


आज दिनांक 08.05.2021 को मण्डल के जनपद मीरजापुर , सोनभद्र एवं भदोही में तैनात चिकित्सकों की उपस्थिति का सत्यापन मण्डलायुक्त द्वारा दूरभाष पर किया गया जिनमें से दर्जनों चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित / मुख्यलय से बाहर रहे । इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के जिलाधकारी को निर्देशित किया गया कि वे चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये । अपरिहार्य स्थिति में जिलाधिकारी से पूर्वानुमति लेकर हीं कोई चिकित्सक अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर जायेगे । आपदा की इस स्थिति में यदि कोई चिकित्सक मनमाने तरीके से गायब रहता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं