आज दिनांक 08.05.2021 को मण्डल के जनपद मीरजापुर , सोनभद्र एवं भदोही में तैनात चिकित्सकों की उपस्थिति का सत्यापन मण्डलायुक्त द्वारा दूरभाष पर किया गया जिनमें से दर्जनों चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित / मुख्यलय से बाहर रहे । इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के जिलाधकारी को निर्देशित किया गया कि वे चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये । अपरिहार्य स्थिति में जिलाधिकारी से पूर्वानुमति लेकर हीं कोई चिकित्सक अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर जायेगे । आपदा की इस स्थिति में यदि कोई चिकित्सक मनमाने तरीके से गायब रहता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
दर्जनों चिकित्सक के मुख्यालय से बाहर रहने पर मंडलायुक्त ने जताया कड़ा रुख
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5