समाचारदेहात क्षेत्र के बैंकों में लाइन में लगे लोगों की हालत खस्ता...

देहात क्षेत्र के बैंकों में लाइन में लगे लोगों की हालत खस्ता ,मिर्जापुर

Virendra Gupta Mirzapur 9453821310, यह दृश्य इण्डियन बैकं बीरशाहपुर मिर्जापुर का है बैकं पर मुख्यमंत्री द्वारा मजदुरो के लिए दिये गए एक एक हजार निकालने के लिए लगभग 100 मीटर की कतार में बुजुर्ग महिला और पुरुष खड़े है। प्रशासन द्वारा लाक डाउन के नियमों का पालन तो कराया जा रहा है उसके चलते लंबी लाइनें लग जा रहे हैं । चिलचिलाती धूप में कतार में खड़े लोगों की हालत पस्त है। लेकिन इस चिल चिलाती धुप में इन लोगो को पीने की पानी की कोइ सुबिधा नहीं की गयी है खाता धारक सुबह नौ बजे से लाइन में लग जाते कितने सुबह से बिना भोजन पानी के ही निकल जाते हैं खाता धारक कम से कम चार घंटे का समय देते हैं क्योंकि लाकडाउन की वजह से बैकं की कार्य प्रणाली धीमी गति से चल रही है इसी में बीच बीच में सर्वर की भी समस्या बनी रहती है। लाइन में लगे लगभग सभी खाता धारक 50 वर्ष के उपर ही है ।इन बुजुर्गों को छाया कौन कहे पानी भी नसीब नहीं है। लाइन में लगे 55 वर्ष के भुल्लन हरीजन ग्राम भुइली ने बताया कि हम लोग सुबह नौ बजे से घर से निकले हैं 3 घण्टे से लाइन में लगे हैं अभी कब तक नम्बर आयेगा पता नहीं ।भुख और प्यास भी लगा हम लोगो को छाया तो नसीब नहीं लेकिन बैकं पर भी पीने के पानी की कोइ ब्यवस्था नहीं है। प्रभावती देबी पति लालजी बिन्द ग्राम भुइली पाण्डेय ने भी अपना 812 रुपये का बिड्राल लेकर 4 घण्टे से कतार में लगी है ।एकाक लोग तो घर से छाता लेकर घर से आये है लेकिन पैसे की बात तो दुर इस चिल चिलाती धुप में पानी नसीब नहीं हो रहा है ।पीने की पानी की कोई ब्यवस्था नहीं दिख रहै है ।लगभग सौ महिला और सौ पुरुष बैंक के कतार में लगे हुए लोगों का बस एक कहना है कि बैंक पर छाया और पानी की ब्यवस्था करने की कृपा की जाय।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं