आज दिनांक 22.08.2021 को समय करीब 11.30 बजे थाना लालगंज की पुलिस चौकी तिलांव अन्तर्गत नहर कोटा पेट्रोल पम्प के पास दो मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी तिलांव द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल यूपी 70 ईयू 2470 सवार जय कुमार पुत्र कल्लू उम्र करीब-32 वर्ष निवासी बघौरा थाना माण्डा प्रयागराज व मोटरसाइकिल टीवीएस सवार नाम पता अज्ञात को इलाज हेतु एम्बुलेंस की मदद से जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजावाया गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार