*थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार, पत्नी द्वारा भाई व प्रेमी के साथ मिलकर घटना को दिया गया था अंजाम, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मोटरसाइकिल बरामद —*
थाना चुनार , जनपद मीरजापुर पर दिनांकः27.10.2023 को वादी बुद्ध सिंह पुत्र स्व0रघुनाथ सिंह निवासी बिसुनपुर जरहा थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध वादी के पुत्र अनुज कुमार सिंह उम्र करीब-30 वर्ष की षड़यंत्र के तहत हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरी के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-391/2023 धारा 302, 120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांकः29.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित अभियुक्त/अभियुक्ता 1. भावना सिंह(पत्नी अनुज कुमार सिंह) 2. जय प्रकाश सिंह, 3. अनुप सिंह निवासीगण बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 4. मंगरू उर्फ मंगला प्रसाद प्रजापति निवासी रामजीपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद कुदाल व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया गया । मोटरसाइकिल को अऩ्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि उसका भावना सिंह से प्रेम प्रसंग शादी के पूर्व से ही चल रहा था तथा जरिए मोबाइल बातचीत भी हो रही थी । जिसके बारें में जानकारी होने पर भावना सिंह के पति अनुज कुमार सिंह द्वारा मोबाइल ले ली गयी जिससे हम लोगो की बात नहीं हो पा रही थी । भावना सिंह द्वारा अपने पति के थाना चुनार क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक की दुकान पर कार्य करने तथा आने जाने के समय के बारें में जानकारी दी गयी और प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति हो रास्ते से हटाने की बात कही गयी । जिसपर जय प्रकाश द्वारा अनुप सिंह व मंगरू उर्फ मंगला के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अनुज कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1. भावना सिंह निवासी बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-29 वर्ष ।
2. जय प्रकाश सिंह निवासी बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-44 वर्ष ।
3. अनुप सिंह निवासी बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
4. मंगरू उर्फ मंगला प्रसाद निवासी रामजीपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-391/2023 धारा 302,120बी, 34 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
आलाकत्ल एक अदद कुदाल ।
एक अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर बिना नम्बर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
जमुई बस स्टैण्ड के पास से, आज दिनांकः29.10.2023 को समय 07:10 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार-संजीव कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।
पत्नी ने प्रेम प्रपंच के चलते प्रेमी व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5