मिर्जापुर ,107 वर्ष की उम्र में लोक गायिका ब्रह्मलीन हुई ।
मिर्जापुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी तिवरानीटोला की रहने वाली 107वर्षीय चमेला बहन ब्रम्हलीन होने से इलाके के लोगों के अलावा जनपद के लोगों ने भी दुख व्यक्त किया । चमेला बहन के पोते और पत्रकार चंदन दुबे ने बताया कि उनकी दादी ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:00 बजे अंतिम सांस लेकर अब हम सबके बीच नहीं रही।
उनके निधन की खबर सुनते ही इलाके के लोग शोक संतप्त परिवार को हिम्मत देने उनके आवास पर पहुंचने लगे ।उनका अंतिम संस्कार चौबे घाट पर किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।-107 वर्षीया करुणावती देवी ( चमेला देवी ) का आज सुबह तिवरानी टोला स्थित उनके निवास पर निधन हो गया । अपने समय की सुप्रसिद्ध लोक गायिका सोहर , बधाई जैसे लोक गीतों को नई प्रसिद्धि देने वाली ” चमेला बहन ” के नाम से जनपद में प्रसिद्ध के निधन से उनके शुभचिंतकों ने समाज में अपूर्णीय क्षति बताया। परिजनों ने बताया कि अपने इतने लंबे जीवन में उन्होंने बहोत संघर्ष किया , उनके पति की अल्प आयु में मृत्यु के उपरांत अपने भरेपूरे परिवार की समूची ज़िम्मेदरी का वहन किया , अपने बच्चों को उच्च शिक्षा आचरण प्रदान किया , बहुतेरे लोगों की मदद करने में कभी किसी की परवाह नहीं करी । आज उनके चाहने वालों सभी की आँखें भीगी हुई हैं । आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने भी इस दुखद सूचना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि दीर्घायु अवस्था में सबका साथ छोड़ कर चला जाना एक व्यापक संदेश देता है ।महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने शोक संतृप्त परिवार को हिम्मत देते हुए दिवंगत आत्मा कि शांति के लिए भी प्रार्थना किया।