आज द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय के लिए बड़ा ही गौरवषाली क्षण रहा कि स्कूल के डायरेक्टर परितोश बजाज को ऊँटी स्थित गुड षेफर्ड इंटरनेषनल स्कूल के वार्शिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया।परितोष बजाज का कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया अपने संछिप्त भाषण में बजाज ने पर प्रकाश डाला और कितना उम्दा शिक्षा का वातावरण बने इसपर भी चर्चा हुआ भाषण के उपरान्त उपस्थित लोगो ने जम कर तालियों की बौछार कर दियाजानकारी के मुताबिक ये सम्मान शिक्षा के छेत्र में गौरवशाली सफर के लिए परितोष बजाज को निमंत्रण दिया गया था |सम्मानित किये जाने की जानकारी से शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है | |
————————————————————————————————————-
आज द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर विद्यालय में अभिभावक शिक्षक मिलन कायक्रम हुआ जिसमे जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों की क्लास टेस्ट की कापियां देखीं तथाअर्द्धवार्शिक परीक्षा के सिलेबस एवं छात्र की प्रगति पर चर्चा की।
परितोश बजाज ऊँटी में मुख्य अतिथि के रूप में- द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5