
*दिनांक 18-02-2022*
*जनपद मीरजापुर*
*विधान सभा सामान्य निर्वाचन प्रेक्षकगण एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया गया संयुक्त निरीक्षण—*
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 18.02.2022 को श्री एम बल्ललार (प्रेक्षक 396- मीरजापुर), श्री विजय पाल सिंह (प्रेक्षक 398 चुनार), अनुसुआ दत्त (प्रेक्षक 395 छानबे) व अभिषेक जोरवाल(पुलिस प्रेक्षक) द्वारा अजय कुमार सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व प्रवीण कुमार लक्षकार जिलाधिकारी मीरजापुर के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम हेतु निर्धारित स्थल पोलिटेक्निक कालेज का किया गया निरीक्षण व सीसीटीवी आदि की जानकारी की गयी तथा ईवीएम सूरक्षा पर संतोष प्रकट किया गया ।
इस दौरान श्री शिव प्रताप शुक्ला अपर जिलाधिकारी/चुनाव प्रभारी, महेश सिंह अत्रि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन/चुनाव, डां0 अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/क्षेत्राधिकारी चुनाव, प्रभात राय क्षेत्राधिकारी नगर, उ0नि0 विनय राय चौकी प्रभारी मण्डी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।