समाचारपूर्व सपा जिला अध्यक्ष की बेटी के निधन पर शोक सभाएं आयोजित,...

पूर्व सपा जिला अध्यक्ष की बेटी के निधन पर शोक सभाएं आयोजित, मिर्जापुर

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310, -समाजवादी पार्टी मिर्ज़ापुर के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष यादव की पुत्री वैशाली यादव कि दिनांक 12 जून 2020 को प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु की घटना पर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी देवी प्रसाद चौधरी ने आहत परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की व ढाढस बंधाया एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुख की बेला में परिवार को शक्ति प्रदान करें। तदोपरांत समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के साथ पार्टी के लोगों ने मृतक बेटी की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा की शोक सभा में कैलाश चौरसिया,शिवशंकर सिंह यादव,मुन्नी यादव,अशोक यादव,रोहित शुक्ला,सुरेंद्र पटेल,जवाहर लाल मौर्या,आनंद तिवारी,अभय यादव,नसीम कुरैशी,सलीम बादशाह,सुनील पांडे, विपिन मिश्रा,उपेंद्र तिवारी,संतोष यादव,जाहिद अख्तर,जाफरुद्दीन अंसारी,दीपक दुबे,असफाक खान,राममिलन यादव,सिद्धांत यादव आदि शामिल रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं