मिर्जापुर में लोकप्रिय सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार को बदनाम करने की खुलेआम चेष्टा जारी है। उसके बावजूद भी जिला प्रशासन के कानों जू नहीं रेंगता नजर आ रहा है।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाला सिविल लाइन चौराहे पर गिरधर मूरत सर्विस पेट्रोल पंप पर खुलेआम भारतीय मुद्राओं का अनादर होते देख लोग हतप्रध है ।पेट्रोल पंप पर भारतीय मुद्राओं का इस तरीके से अनादर तमाम नियमावली ओं का धज्जियां उड़ाता नजर आया ।घटना दिनांक 29 ,12,2019 की है जब ग्राहकों के द्वारा गिरधर मूरत सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर ₹50 का पेट्रोल भरवाया गया पेट्रोल भरवाने के बाद ₹10 के 5 सिक्के दिए जाने लगे उस पर कर्मचारियों के द्वारा रुपए को लेने से इंकार कर दिया गया।दस के सिक्के दिए जाने पर पेट्रोल पंप के कर्मियों के द्वारा ग्राहकों के साथ आए दिन अभद्रता किए जाने की बात सामने आई है। जब ग्राहकों के द्वारा कहा गया कि आप पेमेंट सिक्के के माध्यम से ले लीजिए तो इतने में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के द्वारा ग्राहक के साथ अभद्रता किया गया और कहा गया कि किसी भी कीमत पर सिक्के को नहीं लिया जाएगा आप गाड़ी में पड़ा पेट्रोल निकलवा दीजिए, जब ग्राहक ने बताया कि भारतीय रुपए स्वीकार न करना अपराध की श्रेणी में आता है तो ऐसे में पेट्रोल पंप कर्मियों ने ग्राहकों को धमकी तक दे डाली। जनपद मिर्जापुर में इस तरीके की घटना ने कई व्यापारियों के सामने ग्राहकों के सामने समस्या उत्पन्न कर दिया है मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह सिक्का किसी के द्वारा भी स्वीकार नहीं किया जा रहा है , जानकारों ने कहा कि ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इस तरीके की भ्रांतियां दूर की जाएं और ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई किया जाए जो सिक्के को लेने से मना करते हो। और यदि सचमुच सिक्के का चलन बंद हो गया हो तो इसकी भी सार्वजनिक सूचना जिला प्रशासन और सरकार को और भारतीय रिजर्व बैंक को सार्वजनिक कर देनी चाहिए। जबकि जानकारों ने बताया कि पेट्रोल पंप और दवा जैसे अति आवश्यक काउंटरों पर किसी भी दशा में भारतीय मुद्राओं का अनादर बड़ा अपराध की श्रेणी में आता है ।भारतीय मुद्रा को लेने से मना करने पर तत्काल पेट्रोल पंप संचालक व उसके कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराए जाने की ग्राहकों ने मांग तक कर डाली है। देखना होगा कि जिला प्रशासन इस घटना के बाद क्या कार्रवाई करता है।
पेट्रोल पंप पर खुलेआम भारतीय मुद्राओं का अनादर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5