समाचारपॉवर हाऊस के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना

पॉवर हाऊस के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना

आज दिनांक 26.08.2021 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्ग बथुआ स्थित पॉवर हाऊस के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा गया । प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष प्रतीत हो रही है, मृतक सफेद व काले रंग का लाइनर फुल शर्ट तथा नीले व भूरे रंग की चेकदार लुंगी धारण किया हुआ है । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं