मिर्जापुर ,
उमर उमर वैश्य परिषद जनपद मिर्जापुर के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज निरंतर संगठित और मजबूत हो रहा है उसी क्रम में संगठन को और तेज धार देने के उद्देश्य जनपद मिर्जापुर के समाज के प्रत्येक बंधुओं से अपेक्षा की गई है कि नए कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के चुनाव के दौरान वह अवश्य मौजूद रहे ताकि संगठन से जुड़े लोगों के अलावा समाज के लोग संगठन और समाज के प्रति और भी जवाबदेही निर्धारित कर सके।
अध्यक्ष ने बताया कि,आज 30 दिसंबर 2022 वार शुक्रवार को होने वाले आम सभा की बैठक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उमर-ओमर वैश्य परिषद के वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित है जिसमें वर्ष 2023 हेतु नए कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का चुनाव एवं उमर ओमर वैश्य महिला मंडल के वर्ष 2023 के नए कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का भी चुनाव किया जाएगा अतः आप सभी समाजिक भाई ,बंधुओं, मातृशक्ति से सविनय निवेदन किया गया है कि उक्त महत्वपूर्ण आमसभा के चुनावी बैठक में सम्मिलित होकर संगठन को नेतृत्व प्रदान करें। बताया गया है कि समस्त कार्यक्रम श्री राम टेक ,चौबे टोला( राजगद्दी) समय- दोपहर 2:00 बजे से निर्धारित किया गया है जनपद मिर्जापुर के समस्त तहसील क्षेत्र में निवास कर रहे समाज के लोगों को भी आमंत्रित किए जाने की बात बताई गई है ।
बहुप्रतिक्षित चुनाव की तिथि निर्धारित, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5