समाचारबालू का खनन जोरों से चल

बालू का खनन जोरों से चल

छानबे नहीं रुक रहा अवैध बालू की खदान 96 क्षेत्र में जहां पर बालू खनन पूर्ण रूप से बंद है वहीं पर खनन माफिया गंगा नदी तथा तथा क्षेत्र की कर्णावती नदी में अवैध बालू का खनन जोरों से चल रहा है विजयपुर क्षेत्र के कर्णावती नदी में खनन हो रहा है खनन हो रहा है और भटेवरा में महुआरी खुर्द व बालापुर में कामता पाल के डेरा के सामने तिंमोहनी व हनुमान घाट भुजऊ घाट पर जोरो से खनन हो रहा है लोगों का कहना है कि यह खनन किस तरह से चल रहा है समझ में नहीं आ रहा है जबकि खनन के लिए उच्च न्यायालय से भी रोक लगी हुई है जिसके लिए पुलिस बिभाग खनन विभाग व वन विभाग की टीम खनन रोकने के लिए सक्रिय है इसके उपरांत भी खनन हो रहा है इसमें किस तरह का खेल है ऊपरवाला ही जान ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं