*आज दिनांक 01.12.2019 को सांय थाना हलिया अंतर्गत भैसोड़ बलाय पहाड बड़का मोड़ के पास ट्रक नंबर आर0जे0 ए0 7160 का ब्रेक फेल हो जाने से पहाड़ में टकरा गयी, जिसमें चालक को काफी चोटें आई हैं सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है*
होम समाचार