भाजपा की बड़ी कार्रवाई मनोज श्रीवास्तव सहित 14 लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

172

प्रदेश भाजपा समिति ने मिर्जापुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को भारतीय जनता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर

दिया गया है बताते चलें कि पार्टी के गाइडलाइन के विरुद्ध कार्य करने के मामले में पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है नगर पालिका


अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी के नाम की घोषणा के बाद कुछ लोगों के द्वारा प्रत्याशी के विरुद्ध नामांकन करने और पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

बीजेपी की इस कार्रवाई के बाद पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है पार्टी के निर्देश के खिलाफ चुनाव में क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से किए गए कार्य को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी बताते चलें कि पार्टी ने समस्त विधायक सांसद वार्ड के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों को सीधे-सीधे श्यामसुंदर केसरी के साथ लगकर उनकी सीट निकलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मनोज श्रीवास्तव श्यामसुंदर केसरी के खिलाफ नामांकन कर चुनाव मैदान में उतरने तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने कई गंभीर आरोप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पर लगाते हुए बीजेपी को भी कटघरे में खड़ा किया था। बताते चलें कि मनोज श्रीवास्तव पहले ही भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं।