समाचारक्या मिर्जापुर के सर्वाधिक विद्युत चोरी वाले इलाकों में इमामबाड़ा , गुरहट्टी...

क्या मिर्जापुर के सर्वाधिक विद्युत चोरी वाले इलाकों में इमामबाड़ा , गुरहट्टी व विंध्याचल ?

आज दिनांक 24.09.2020 को पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कामर्शियल डायरेक्टर ई 0 ओ 0 पी 0 दीक्षित द्वारा मीरजापुर क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारीयों की बैठक ली। बैठक के दौरान उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गये कि पूरे मीरजापुर क्षेत्र में 90 फीडर हाई लाइन लास फीडर में चिन्हित किये गये है ।इन फीडरों के लाइन लास को 15 प्रतिशत के नीचे अगले एक माह के अन्दर लाने हेतु निर्देशित किया गया है ।इस क्रम में अधिशासी अभियन्ता पिपरी एवं अधिशासी अभियन्ता रावर्टसगंज को खराब परफारमेन्स पर स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा अधिशासी अभियन्ता – द्वितीय , मीरजापुर अधिशासी अभियन्ता ज्ञानपुर , सन्तरविदास नगर को दिनांक 27.09.2020 तक समय देते हुए कहा गया है कि यदि 10 किलोवाट एवं उससे उपर का कोई बकायेदार जिनका बकाया नहीं जमा हुआ तो उसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा । सबसे हाई लाइन लास में विन्ध्याचल , इमामबाडा सेक्सन , गुरहट्टी , टाउन नं0-4 एवं रावर्टसगंज आदि फीडर चिन्हित किये गये है । बैठक मे मीरजापुर क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता ( वितरण ) ई 0 आर 0 के 0 श्रीवास्तव , अधीक्षण अभियन्ता ई 0 वी 0 के 0 पाण्डेय , ई 0 एस 0 सी 0 यादव व अधिशासी अभियन्ता ई 0 मनोज कुमार यादव , ई 0 ए 0 के 0 सिंह , ई 0 मनिष झॉ , ई 0 एस 0 के 0 सिंह , ई ० शुबेन्दु शाह , ई 0 राम कुमार एवं अधिशासी अभियन्ता ( मीटर ) ई 0 विपिन कठेरिया उपस्थित थे , इनके द्वारा यह भी बताया गया कि मीरजापुर शहर में उपभोक्ताओं द्वारा मीटर के साथ छेड़ – छाड़ कर कम विद्युत खपत का भुगतान किया जा रहा है इसके लिए अधिशासी अभियन्ता मीटर ई 0 विपिन कठेरिया को विशेष निर्देश दिए गये कि आप अपने सहायक अभियन्ता मीटर एवं जे 0 ई ० मीटर को साथ लेकर विशेष अभियान चला कर मीटर के साथ छेड़ – छाड़ करने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं