वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 310 ग्राम नशीला पाउडर के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम दिनांक 10.09.2020 को उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्यांचल मयहमराह उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी विन्ध्यधाम थाना विन्ध्यांचल के गश्त/ चेकिंग किया जा रहा था, इस दौरान जरिये मुखबीर की सूचना पर ग्राम घमहापुर के पास से समय लगभग 20.30 बजे 04 अभियुक्तों 1- विष्णु पाल पुत्र स्व0 हरिशचन्द्र पाल निवासी चिकान टोला थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर 2- नरायण पाण्डेय पुत्र स्व0 लक्ष्मी पाण्डेय निवासी कोतवाली रोड थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर 3- सूरज उर्फ नाटे पुत्र खंजाची निवासी घमहापुर थाना विन्ध्यांचल 4- झल्लोरी मल्लाह उर्फ श्रीकान्त पुत्र रामप्रसाद निवासी तिवारीपुरवा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर, तलाशी ली गयी तो अभियुक्त विष्णु पाल के पास एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस तथा 120 ग्राम नशीला पाउडर, अभियुक्त नरायण के पास से 70 ग्राम नशीला पाउडर, अभियुक्त सूरज उर्फ नाटे के पास से 60 ग्राम नशीला पाउडर व अभियुक्त झल्लोरी मल्लाह के पास से 60 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया, इस प्रकार एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस के साथ कुल 310 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिऱफ्तार किया गया, इस संबंध में थाना विन्ध्यांचल पर आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
2-उ0नि0 रविकान्त मिश्रा प्रभारी चौकी धाम थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
3-उ0नि0 तेजबहादुर राय थाना विन्धंयांचल मीरजापुर।
4-हे0 का0 संजय राय थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
5-का0 सौरभ सिंह थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
6-का0 कृष्ण कुमार थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
7-का0 अजय कुमार यादव थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
8-का0 विजय कुमार यादव थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
9-का0 हृदेश कुमार थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।