मिर्जापुर में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

156



आज दिनांक 03.07.2022 को समय 21.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत चौकी नारायणपुर अंतर्गत वाराणसी से सोनभद्र जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम छोटा मीरजापुर के पास स्कूटी सवार रजत सेठ पुत्र मन्नालाल निवासी बलुआ वीर हनुमान फटाक थाना आदमपुर वाराणसी 29 वर्ष व अरविन्द मौर्य निवासी जलालीपुरा थाना आदमपुर वाराणसी 34 वर्ष का ट्रक वाहन न0 UP 63 T 1193 से एक्सीडेंट हो गया जिससे जिससे मौके पर रजत उपरोक्त की मृत्यु हो गई व अरविंद घायल हो गए, सूचना पर सूचना पर चौकी नारायणपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजकर, मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही