*
थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 30.07.2022 को वादी अरूण पुत्र निरंजन सिंह निवासी नंगल खेड़ी, पानीपत, हरियाणा द्वारा लिखित तहरीर बावत् वादी के पुत्र गोलू उम्र करीब-11 वर्ष का धर्मान्तरण करा देने के सम्बन्ध में दी गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0- 85/2022 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम(2021) व 504,506,153ए भादवि बनाम शरीफ पुत्र मुन्ना आदि 04 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में थाना प्रभारी चील्ह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त- शरीफ पुत्र मुन्ना निवासी लखनपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर व अभियुक्ता- बेबी पत्नी अरूण निवासिनी नंगल खेड़ी, पानीपत हरियाण, हालपता- लखनपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को दिनांकः 30.07.2022 को ग्राम लखनपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता —*
1-शरीफ पुत्र मुन्ना निवासी लखनपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
2-बेबी पत्नी अरूण निवासिनी नंगल खेड़ी, पानीपत हरियाण, हालपता- लखनपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0- 85/2022 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम(2021) व 504,506,153ए भादवि ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
थानाध्यक्ष चील्ह –अजीत कुमार श्रीवास्तव मय टीम ।
मीरजापुर पुलिस द्वारा धर्मान्तरण से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5