समाचारपुरानी व्यवस्था में बदलाव मान्य नहीं -रणजीत बेलदार -MIRZAPUR

पुरानी व्यवस्था में बदलाव मान्य नहीं -रणजीत बेलदार -MIRZAPUR

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के मामले में यहां तमाम संगठन व राजनितिक दल (२-४-१८)भारत बंद के समर्थन में मैदान में हैं वही दिनांक ४- 4 -2018 को मिर्जापुर के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जनों ने सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय के विरोध में व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के समर्थन में जमकर नारेबाजी की इस नारेबाजी और प्रदर्शन की खासियत के बारे में लोगों ने चर्चा किया कि बैनर और नारा भले कांग्रेस का रहा हो लेकिन इस विरोध प्रदर्शन टीम में कोई भी फारवर्ड क्लास का नेता क्यों नहीं नजर आया ?लोगो ने कहा की अच्छा होता यदि जनपद के बड़े व वरिष्ठ फॉरवर्ड क्लास के कोंग्रेसी नेता भी इसमें शामिल होते |यह सभी के जवान पर यक्ष प्रश्न बना रहा | इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेस टीम से लोगों ने यह खास तौर पर सुधाकर चमार व रणजीत बेलदार ने एससी एसटी एक्ट अधिनियम में दिए गए आदेश के विरोध में कहां की इसमें किसी को भी संशोधित करने का हक नहीं होना चाहिए जो व्यवस्था पूर्व में चल रही थी उसमें छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|बताया गया की पूर्व में इन जातियों के द्वारा जो आरक्छित है उनके द्वारा यदि शिकायत की जाती थी तो गिरफ़्तारी करने की वयवस्था थी मगर नए आदेश के बाद मामले की तफ्सीश किये बगैर गिरफ्तारी नहीं की जा सकती |प्रदर्शन कारियों द्वारा मांग किया गया की जो यवसथा पहले थी वही लागू किया जाना चाहिए |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं