समाचारसदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मृत्यु-MIRZAPUR

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मृत्यु-MIRZAPUR

दिनांक 06.01.2020 को थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम गोगांव निवासी वादी परानू माझी पुत्र लालचन्द के तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0स0-03/2020 धारा 323,326,506 भा0द0वि0 बनाम 1-बडकू दूबे पुत्र बल्लम 2- अरुण कुमार दूबे 3- सुरेश पुत्रगण फतेहचन्द 4- पवन कुमार दुबे पुत्र लड़कू दूबे निवासीगण गोगांव थाना जिगना मीरजापुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था,जिससे संबंधित मजरुब लालचन्द पुत्र स्व0 पितरु उम्र-60 वर्ष की मृत्यु उपचार के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी, जिस पर थाना प्रभारी जिगना द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं पंजीकृत अभियोग में धारा 304 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए घटना उपरोक्त में नामजद 03 अभियुक्तों 1-बडकू,2-अरुण,3-सुरेश को हिरासत मे लेकर पूछताछ एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 08.01 2020 को उक्त अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं