सहित तीन आरक्षियों का -mirzapur

45

आम छवि खराब होने तथा पूर्व में भी निम्नलिखित आरक्षियों के विरुद्ध जनपद इलाहाबाद में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत होने व संदिग्ध आचरण पाये जाने के तथ्यों सहित तीन आरक्षियों का गैर जनपद स्थनांतरण करने हेतु SP महोदय द्वारा DGP मुख्यालय आख्या प्रेषित की गयी।जिस आदेश के क्रम में दिनांक 15.04.2017 को 1.आरक्षी रविन्द्र नाथ यादव को थाना हलिया से जनपद औरया 2.आरक्षी नन्दलाल यादव फतहा/को0 शहर से जनपद फतेहगढ़ 3.आरक्षी अजमल खाँ को रेंज कार्यालय मिर्ज़ापुर से जनपद कन्नौज स्थनांतरण पर रवाना किया गया। इस के अतितिक्त जमालपुर के निलंबित आरक्षी कमलेश यादव को भदोई जनपद रवाना किया गया।