9453821310-आज दिनांक 27-5-19 को स्टेशन अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 25 वर्ष के डाउन लाइन पर रन ओवर होने की सूचना दी गई थी उक्त सूचना पर मौके पर पंचायत नामा व अन्य आवश्यक कार्रवाई हेतु उपनिरीक्षक अरविंद यादव को भेजा गया जो मौके पर गए जिसकी तलाशी लिया गया तो मिले प्रमाण पत्रों के आधार पर मृतक का नाम हरि प्रसाद पुत्र देव रूप निवासी भीसुर पोस्ट सुंदरी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के रूप में हुई मृतक के पास मिले मोबाइल से मृतक के घर वालों को सूचना मौके से दी गई है जो घर से चल दिए हैं जिनके आने पर पंचायत नामा की कार्रवाई संपन्न की जाएगी मृतक लाइन क्रॉस कर रहा था इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हुई है।
सोनभद्र निवासी की, मालगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5