“सड़क सुरक्षा एक चुनौती’ विषय पर भदोही जिला प्रथम एवं द्वितीय तथा सोनभद्र जिला तृतीय – रविकांत शुक्ल

41

मिर्जापुर । परिवहन विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज महुअरिया में आयोजित ‘सड़क सुरक्षा एक चुनौती’ विषय पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भदोही जिला प्रथम एवं द्वितीय तथा सोनभद्र जिला तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा ।
सोमवार को हुए कार्यक्रम में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रविकांत शुक्ल ने कहा कि प्रतियोगिताओं में विजयी तो कुछ ही बच्चे होते हैं लेकिन भागीदारी करने वाले सभी बच्चों का आत्मबल जागृत होता है, जो अमूल्य है । उन्होंने कहा कि बिना आत्मबल मजबूत हुए बिना ऊंची छलांग नहीं लगाई जा सकती ।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रविकांत शुक्ल व मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने कहा कि उन्हें खुशी हुई कि भीषण ठंड के बावजूद तीनो जनपदों से लगभग दर्जन बच्चों ने हिस्सेदारी ली । सड़क पर यातायात के नियमो का पालन करके दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है जिससे खुद की व औरो की भी जान बचाई जा सकती है | निर्णायक मंडल के सदस्य ने कहा कि छोटी उम्र के लगभग सभी बच्चों के एक से बढ़कर एक भाषण में यह तय करना कि कौन बेहतर है, बड़ा ही सूक्ष्म मूल्यांकन कार्य था ।
विजयी प्रतियोगियों में भदोही की कु0 साक्षी सिंह प्रथम, कु0 मीनाक्षी मिश्र द्वितीय तथा सोनभद्र के सागर पांडेय तृतीय रहे ।भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाणपत्र दिया गया । धन्यवाद ज्ञापन जीआईसी के प्रिंसिपल महेंद्र कुमार ने किया । सोनभद्र से जीजीआईसी की प्रिंसिपल नेहा मिश्र तथा मिर्जापुर से आर्यकन्या इंटर कालेज की प्रवक्ता सुप्रिया पांडेय छात्र छात्र छात्राओं को लेकर आईं ।