समाचारहैचरी निर्माण काम करने के लिए जेसीबी मशीन या ट्रैक्टर से काम...

हैचरी निर्माण काम करने के लिए जेसीबी मशीन या ट्रैक्टर से काम कराने की छूट -जिलाधिकारी मिर्जापुर

मत्स्य पालन हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं को एक छत के नीचे लाते हुए ब्लू रिवॉल्यूशन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट आफ फिशरीज एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना लागू कर दी गई है |इस योजना के लाभार्थी यदि ग्राम सभा के पट्टे के तालाबों का जीर्णोधार निजी क्षेत्र में तालाब निर्माण नर्सरी निर्माण रियरिंग इकाई का निर्माण हैचरी निर्माण काम करने के लिए जेसीबी मशीन या ट्रैक्टर से काम करवाते हैं तो उनको पूरी छूट दे दी गई है |आज दिनांक १४-३-१९ को जिलाधिकारी मिर्जापुर अनुराग पटेल ने आदेश देते हुए कहा कि ऐसे लोग जो इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं वह ट्रैक्टर जेसीबी आदि का प्रयोग कर सकते हैं |बताया गया है कि इस आदेश को दिए जाने के पहले इस योजना से लाभान्वित तमाम लोग जेसीबी और ट्रैक्टर आदि के प्रयोग करते वक्त तमाम विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी में आते थे और उन्हें स्पष्टीकरण देते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था कहीं-कहीं पुलिस के द्वारा भी समस्याओं की बात आती थी लेकिन इस आदेश के पारित होने से तमाम ऐसे लोग अब खुलकर और बेहतर तरीके से अपने रोजगार बढ़ा सकते हैं |जिला अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्णय से इस व्यापार से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।मत्स्य विभाग के अधिकारी मुकेश सारंग ने बताया की अब इस छेत्र से जुड़े लोगो को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश से काफी राहत मिलेगा | अनुमान लगाया जा रहा है की इस तरीके का आदेश उत्तेर प्रदेश में सबसे पहले मिर्ज़ापुर में दिया गया है जो अत्यंत सराहनीय बताया जा रहा है अधिकारियों द्वारा वयापार से जुड़े लोगो के प्रति बढ़ती संवेदना के रूप में देखा जा रहा है ||

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं