समाचारपेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर मोबाइल छीन लेने में माहिर-MIRZAPUR

पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर मोबाइल छीन लेने में माहिर-MIRZAPUR

आज दिनांक 10/05/2019 को उच्चाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 परविंदर कुमार , हे0कां0इस्लाम खां कां0 ओमनाथ थाना जीआरपी मिर्जापुर तथा आर.पी.एफ. पोस्ट मिर्जापुर के Asi आशुतोष तिवारी, कांस्टेबल विनोद कुमार,का0 जयप्रकाश पाठक के द्वारा रेलवे स्टेशन मीरजापुर में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नं0 1पश्चिमी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका के पास सिमेन्टेड बेन्च पर बैठा एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है जिसका नाम सौरभ कुमार पांडेय पुत्र राजेन्द्र कुमार पांडेय निवासी बेलखरिया का पूरा थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्ज़ापुरउम्र 24वर्ष है। अभियुक्त के कब्जे से 3 अदद चोरी के मोबाइल कीमती 16000/-संबंधित मु0अ0सं0 70/19 धारा 411/414 ipc व, मु0अ0सं0 69/19 धारा 21/22ndps एक्ट से सम्बंधित 50 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 10/05/2019 समय 03:50 A.M. पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
पंजीकृत अभियोग 1-69/19 धारा 21/22ndps एक्ट 50 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम।
2- मु0अ0सं0 70/19 धारा 411,414 ipc से 3अदद चोरी के मोबाइल भिन्न भिन्न कंपनियों का बरामद।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं