समाचारजी.डी.मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन-...

जी.डी.मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन- MIRZAPUR

जी.डी.मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन बिहसड़ा स्थित सम्राट इंटर कॉलेज में किया गया ,जिसमे लगभग 300 मरीजो का इलाज जी डी मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज के डाक्टरो की टीम के द्वारा किया गया ,चिकित्सा शिविर में मुफ्त दवा के साथ ही दन्त रोग , मधुमेह,उच्च रक्तचाप के मरीजो का परीक्षण एवम उचित सलाह के साथ दवा भी दी गयी ।
जी डी मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ राज राठौड़ ने स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बर्ष में इस तरह के कई स्वास्थ्य कैम्पो का आयोजन वह करते रहते है, उनका मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब मरीजो को मुफ्त इलाज प्रदान करना जो असमर्थ और असहाय है , अपने पैरा मेडिकल कॉलेज के बारे में छात्रों को बताते हुए कहा कि उनका कॉलेज डी फार्मा, नेत्र सहायक, डी एम एल टी ,सहित कई रोजगारपरक शिक्षा देने का काम कर रहा है , मेघावी छात्र,छात्राओ के लिए छात्रबित्ति एवं छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही उनका पैरा मेडिकल कॉलेज डिप्लोमा के पश्चात नौकरी भी सुनिश्चित कराता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं