पुलिस ने बताया कि दिनांक 09/10.01.2020 को रात्रि थाना चुनार के कजरहट चौकी अंतर्गत बरेवा गांव के पास भूपेंद्र त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय राममूर्ति त्रिपाठी ग्राम बरेवा थाना चुनार मिर्जापुर उम्र लगभग 48 वर्ष रात में कहीं पैदल जा रहे थे, किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट, यूपी 112 द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5