कमरा अन्दर से बन्दकर फांसी लगाकर की आत्महत्या-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 14.02.2020 को समय लगभग 12.30 बजे थाना कछवां अन्तर्गत रेनू उर्फ अर्चना प्रजापति पत्नी बाबा प्रजापति निवासी जलालपुर थाना कछवां मीरजापुर उम्र-25 वर्ष द्वारा अपने घर के अन्दर कमरे मे कमरा अन्दर से बन्दकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर थाना प्रभारी कछवां मय फोर्स के मौके पर पहुचे मृतका का पति व जेठ संजय दुबई मे नौकरी कर रह रहे है,तथा देवर मग्गन मुंबई मे मजदुरी कर रहा है,सास जड़ावती पत्नी स्व0 मिट्ठू व जेठानी मंजू ग्राम मझरा में मजदूरी करने गयी थी, जो सूचना पर मौके पर आ गयी है,घर पर मृतका की 03 वर्षीय पुत्री शगुन कमरे से बाहर मौजूद है, मृतका का मायका ग्राम पचेरवा थाना रोहनिया वाराणसी मे है, मृतका के पिता कैलाश प्रजापति सूचना दे दी गयी है,मृतका की शादी करीब 06 वर्ष पूर्व होना बताया जा रहा है,अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।