समाचारप्रेमी प्रेमिका ने चाकू से अपने गले को किया जख्मी ,मिर्जापुर

प्रेमी प्रेमिका ने चाकू से अपने गले को किया जख्मी ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि *आज दिनांक 23.05.2020 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत केवडर गांव के संतोष कोल पुत्र गुलाब कोल उम्र करीब – 32 वर्ष व प्रीति कोल पत्नी अर्जुन कोल उम्र करीब – 32 वर्ष एक ही चाकू से अपना गला जख्मी किये है दोनो की हालत गंभीर है इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है दोनो शादीशुदा है परिजनो के अनुसार दोनो में प्रेम प्रसंग है घरवालो के मना करने पर उक्त घटना कारित किये है । कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं