समाचारवरिष्ठ विपणन निरीक्षक ,पत्रकारों द्वारा हुए सम्मानित, मिर्जापुर

वरिष्ठ विपणन निरीक्षक ,पत्रकारों द्वारा हुए सम्मानित, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
कोरोना संक्रमण काल के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे भूखा ना सोए भूख से किसी की मौत ना हो इस कहावत को चरितार्थ करते नजर आए विशाल आनंद । जानकारों की मानें तो विशाल आनंद इसके लिए निरंतर सरकार के निर्देशों का पालन करते नजर आए। वरिष्ठ विपणन निरीक्षक विशाल आनंद अंबेडकर के अथक प्रयास के बदौलत करोना कॉल संक्रमण के भयानक महामारी के दौरान अनाज की सप्लाई निरंतर बनी रही। इसके लिए जनपद मिर्जापुर के वरिष्ठ विपणन अधिकारी विशाल आनंद ने जी तोड़ मेहनत करके अनवरत खाद्य सामग्री लोगों को मिलती रहे यह सिलसिला जारी रखा। तमाम विपरीत परिस्थितियां विशाल आनंद के सामने रही जिसमें वह खुद कई बार जगह-जगह बैरी केटिंग, जगह जगह जांच की परीक्षा पास करते हुए सभी राशन कार्ड की दुकानों पर गेहूं चावल आदि की सप्लाई देते रहें ,जिसके बदौलत सरकार की जितनी भी योजनाएं रही सभी का पूरा पूरा पालन जनपद में होता दिखाई दिया। निर्धारित मात्रा ,निर्धारित वक्त और निर्धारित गुणवत्ता के साथ लोगों को राशन मुहैया होता रहा ऐसी परिस्थितियों में जब लोग घरों से बाहर निकलना मौत को गले लगाने के बराबर मानते रहे। लेकिन विशाल आनंद ने तमाम खतरों के बावजूद यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य डब्ल्यूएचओ के द्वारा सुझाए गए नियमों का पालन करते हुए लोगों की सेवा में लगे रहे। विशाल आनंद की तत्परता व समर्पण देख आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र देते हुए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता व राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि ने उनका माल्यार्पण कर विशाल आनंद के कार्यों की सराहना की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं