वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 24.7.2020 को थाना कछवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बधवा निवासी रामलाल पुत्र स्वर्गीय बाबा हरिजन उम्र करीब 60 वर्ष ने परिवारिक कलह के कारण विषाक्त पदार्थ खा लिए हालत खराब होने पर परिजनों द्वारा ही क्रिश्चियन अस्पताल कछवा में भर्ती कराया गया था जिनकी आज दिनांक 25.7.2020 को समय 7:00 बजे मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी कछवा द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया गया, अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
पारिवारिक कलह में बुजुर्ग ने खाया जहर कछवा में हुई मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5