समाचारमिर्जापुर के लाल रघुवर प्रसाद मौर्या राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित

मिर्जापुर के लाल रघुवर प्रसाद मौर्या राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित



वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल द्वारा बीमा योद्धा के रूप में राजभवन लखनऊ के सभागार में मिर्जापुर निवासी रघुवर प्रसाद मौर्या को किया गया सम्मानित

रघुबर प्रसाद मौर्य पुत्र स्वर्गीय शोभनाथ मौर्य ग्राम ददरा पोस्ट राजगढ़ जनपद मिर्जापुर के निवासी हैं l शिक्षा में MA, LLB, जर्नलिज्म-BHU से करने के बाद जुलाई 2012 से भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में कार्य करना शुरू कियाl प्रथम वर्ष से ही अंतर्राष्ट्रीय लेवल के मेंबरशिप जिसे मिलियन डॉलर राउंडटेबल(MDRT) का मेंबर कहा जाता है, की अर्हता अर्जित किया! जिसे एमडीआरटी कहते हैं, प्रत्येक वर्ष इसका टारगेट पूर्ण करते हुए निरंतर हम अंतर्राष्ट्रीय लेवल का मेंबरशिप पूर्ण करते आए और MDRT का 3 गुना कार्य करके 2021 का *कोर्ट ऑफ द टेबल* (COT) का मेंबर बने! बीमा के क्षेत्र में अच्छे वर्क करने पर हमें विभिन्न मंचों से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआl इसके साथ ही 17 जनवरी 2021 को राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल के द्वारा सम्मानित होने की सूचना पर उनके जानने वाले शुभचिंतकों परिजनों में खुशी का ठिकाना ना रहाl इस मामले में रघुवर प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सम्मान हमारा नहीं बल्कि इस सम्मान के असली हकदार हमारे पालिसी धारक है।यह चयन हमारे उत्कृष्ट कार्यों में क्लेम रेशियो तत्काल कराना, पालिसी लैप्सेशन का कम होना, बेहतर पॉलिसी बेचने, एवं ग्राहकों को सर्विस सेंटर के माध्यम से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने आदि को ध्यान में रखते हुए चयन किया गया हैl इस 8 साल के दौरान 2,700 के ऊपर हमारे पालिसी धारक है, जिन्होंने हमें इस मुकाम पर पहुंचाया! हम अपने पालिसी धारकों एवं शुभचिंतकों के बहुत आभारी हैं l हमारे पॉलिसी धारक एवं शुभचिंतक हमारे पर जितना भरोसा करते हैं हम उनका भरोसा का प्रतिशत ग्राफ कभी गिरने नहीं देंगेl

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं