Mzp, 28/7. नगर के बदली कटरा मुहल्ले में रहने वाली बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षिका (35वर्ष) लाश लटकती मिली। घटना आज प्रातः 7 बजे की है। कारण स्पष्ट नहीं है।
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 28.07.2021 को समय करीब 06.30 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत बेलतर रोड़ निवासिनी सुजाता मिश्रा पत्नी गोपाल मिश्रा उम्र करीब 40 वर्ष द्वारा अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली । सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मृतका के मायके वालो को सूचना दें दी गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी, जो अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थी । जिसके दो बच्चे भी है ।
शिक्षिका (35वर्ष) की लाश लटकती मिली।
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5