आज दिनांक 14.08.2021 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत बेलन नदी में कोटा घाट पुल से 500 मीटर पश्चिम नदी के बीच में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया तथा अज्ञात शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है । प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र करीब-29 वर्ष तथा शव 3-4 दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा है । मृतक काले रंग की जींस पैंट तथा काले व हरे रंग की चेकदार फुल शर्ट धारण किया हुआ है ।
नदी के बीच में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5