आज दिनांक 02.10.2021 को समय करीब 12:10 बजे थाना चुनार की पुलिस चौकी अदलपुरा अन्तर्गत चेतेश्वर घाट अदलपुरा में जनपद वाराणसी के थाना राजा तालाब अन्तर्गत सरैया निवासी राकेश बिंद पुत्र जवाहिर बिंद के चचेरे भाई स्व0 रामवृक्ष बिन्द के दाह संस्कार में आये राहुल बिन्द पुत्र श्याम बिहारी बिन्द उम्र करीब 28 वर्ष निवासी नरसडा थाना राजा तालाब जिला वाराणसी ग्रामीण की दाह संस्कार के उपरान्त घाट पर स्नान के दौरान डूब जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी अदलपुरा द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा गया । स्थानीय गोताखोरो व उपस्थित परिजन एवं ग्रामीणो के सहयोग से डूबे हुए राहुल बिन्द उपरोक्त के शव की तलाश कर बाहर निकालवाया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक राहुल बिन्द के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।
दाह संस्कार के पश्चात स्नान के दौरान डूबने से माहौल हुआ गमगीन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5