समाचारइंजीनियर वीरेन्द्र सरोज द्वारा औराई में निःशुल्क शैक्षिक कैम्प का आयोजन...

इंजीनियर वीरेन्द्र सरोज द्वारा औराई में निःशुल्क शैक्षिक कैम्प का आयोजन किया गया


*भारशिव सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक शोध संस्थान और इंजीनियर वीरेन्द्र सरोज औराई द्वारा निःशुल्क शैक्षिक कैम्प का आयोजन किया गया*

आज दिनांक 02/10/2021 दिन शनिवार को स्थान ग्राम भगवानपुर कनेहरी औराई जिला भदोही में मासिक कैम्प लगाया गया। इंजीनियर वीरेन्द्र सरोज और भारशिव सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक शोध संस्थान के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ यशवन्त सिंह, महासचिव वेद प्रकाश रावत, डॉ राजेन्द्र कुमार रावत, नीरज सिंह सरोज तथा शैलेन्द्र सिंह, कमल पासी ऋतुराज सरोज, सुमित सरोज लखनऊ प्रतापगढ़ इलाहाबाद से चल कर सभी लोग लोग शैक्षिक कैम्प कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम को भव्य बनाया, बच्चों में विशेष जोश और उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर इंजीनियर वीरेन्द्र सरोज जो आईआईटी खड़गपुर से उच्च शिक्षित एवं औराई विधान सभा 394 के सपा से भावी विधायक प्रत्याशी भी है ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता हम क्यू मानते है उसपर चर्चा की और बताया की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए अहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलकर हमें आगे बढ़ना है । वही भारत देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया ,जय जवान जय किसान,उन्होंने बापू मशुरियादीन को पासी समाज के सबसे बड़ा नेता बताया और ग्रामवासियों को बताया कि उन्हें शिक्षित और जागरूक रहने की जरूरत है, और संदेश दिया की आप किसी की कही बातो को ऐसे ही न माने पहले खुद तर्क करे विचार करे पढ़े खोजे फिर बात करे अंधविश्वास किसी पर नही करे समाज में गुमराह करने वाले बहुत मिल जायेंगे लेकिन आपको सही रास्ता दिखाने वाले कम मिलेंगे ।इस मौके पर कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चो को उनके पढ़ने लिखने के सामान भी वितरित किये गए जैसे किताब कॉपी पेन्सिल रबर कटर छीलानी कलर बॉक्स और ड्राइग बुक टिपिन आदि सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ यशवन्त सिंह ने इतिहास और शिक्षा पर बच्चों से विस्तार से बात कर उन्हें बाबा साहब डॉ अम्बेडकर, बुद्ध, सावित्री बाई फुले, ज्योति फुले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की वही महासचिव वेद प्रकाश ने बच्चों और उनके माता पिता को समझाया कि किस तरह बच्चों स्कूल ले जाकर उनको पढ़ाएं, डॉ राजेंद्र ने लोगों स्वास्थ रहने के टिप्स दिए, नीरज सिंह सरोज ने बताया कि जो लोग पढ़ाई का भार नही उठा सकते वो नवोदय केंद्रीय विद्यालय सैनिक स्कूल जैसे स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए तैयारी करे जिससे उन्हें अच्छी पढ़ाई तथा अच्छा खाना और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो सके। संस्था स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर जागरूक है, पूरे प्रदेश में इस तरह के कैम्प लगाते रहते हैं इस कैम्प में स्थानीय सहयोगी मनसा राम, दल्लु सरोज, बटुक , सुनील , अवधु , हरिलाल बीडीसी सबलू जयकुमार, कुंदन, राहुल सरोज विजय, ज्ञानधर, बबलू, सूरज तथा संस्था के डॉ संतोष गौतम ,डॉ राकेश ,डॉ जगदीश ,डॉ राहुल सरोज ,डॉ सरोज कुमार बाराबंकी ,आर के भारतीय (ARTO) , राम उजेरे ,आराधना वर्मा ,मदन गोपाल वर्मा,राम ऊजेर आदि लोग रहे। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 350 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं