समाचारखुशबू गुप्ता की मौत से उठे कई सवाल, सदमे में परिवार

खुशबू गुप्ता की मौत से उठे कई सवाल, सदमे में परिवार


आज दिनांक 21.02.2022 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम वाहरामगंज निवासी बंशीलाल गुप्ता पुत्र स्व0 सियाराम गुप्ता द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की पुत्री खुशबू गुप्ता उम्र करीब-21 वर्ष को पति व सास द्वारा मारने पीटने/प्रताड़ित करने तथा दिनांक 20.02.2022 को समय करीब 17.00 बजे फांसी लगा कर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में सूचना दी गई । सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार, तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतानामा भरकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका खुशबू गुप्ता उपरोक्त की शादी मई-2021 में सूरज प्रसाद गुप्ता पुत्र शिवलाल निवासी भौरही थाना चुनार मीरजापुर के साथ हुई थी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं