अवैध शराब के निर्माण सामग्री के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-

67


*जनपद मीरजापुर*
*दिनांक-13.04.20222*
*थाना चुनार पुलिस व अबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण सामग्री के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-*
*पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह* के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्रि व क्षेत्राधिकारी चुनार रामानन्द राय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे दैनिक अभियान के क्रम में दिनांक 12.04.2022 को थाना चुनार पुलिस व अबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम लालपुर निवासी दिनेश कुमार सोनकर के घर पर दबिश दी गयी जब संयुक्त टीम घर के मुख्य दरवाजे से होते हुए आगन के रास्ते वाये वाले कमरे में घुसी तो वाहा पर तीन व्यक्ति 1. दिनेश कुमार सोनकर उर्फ भोला पुत्र श्यामलाल सोनकर निवासी लालपुर, कोठिलवां, थाना चुनार, मीरजापुर, 2. सुरेश जायसवाल पुत्र श्याम जायसवाल निवासी ग्राम रामपुर, सक्तेशगढ़, थाना चुनार, मीरजापुर, 3. अवधेश सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र स्व0 फेकू सिंह निवासी बलुआ बजाहुर, थाना चुनार मीरजापुर अवैध अप मिश्रित शराब को शीशीया मे भऱ रहे थे । अवैध अप मिश्रित शराब की शीशीयो के साथ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

*दिनांक घटना*- 12.04.2022 समय- 23.30 बजे
*घटनास्थलः-* अभियुक्त दिनेश का मकान वहदग्राम लालपुर कोठिलवां थाना चुनार मीरजापुर
*नाम – पता अभियुक्त-*
1. दिनेश कुमार सोनकर उर्फ भोला पुत्र श्यामलाल सोनकर निवासी लालपुर, कोठिलवां, थाना चुनार, मीरजापुर
2. सुरेश जायसवाल पुत्र श्याम जायसवाल निवासी ग्राम रामपुर, सक्तेशगढ़, थाना चुनार, मीरजापुर
3. अवधेश सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र स्व0 फेकू सिंह निवासी बलुआ बजाहुर, थाना चुनार मीरजापुर
*बरामदगी का विवरणः-*
बरामदगी तीन प्लास्टिक की निली पिपिया में लगभग 120 लीटर अवैध स्प्रिट, अवैध देशी नकली बल्यू लाइम ब्रान्ड की 10 शीशी दो सौ ML कुल मात्रा दो लीटर , खाली शीशी 45 नग प्रत्येक धारिता 200 ML नकली 2R कोड का एक बन्डल नकली साबूत ढक्कन 599 नग ,एक अदद मोबाइल नोकिया की पैड

*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 जयशंकर राय चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ थाना चुनार मीरजापुर
2. HC रणजीत राय
3. HC मृत्युजय सिह
4. HC सुनील कुमार
5. का0 प्रदीप कुमार राय
6. अवकारी निरीक्षक श्री कुवर विशाल भारतीय
7. किशोर यादव प्रधान अवकारी सिपाही क्षेत्र दो चुनार ,मीरजापुर ,
8. सर्वेश कुमार दुबे अवकारी सिपाही क्षेत्र दो चुनार मीरजापुर ,
9. राम आशीष सिह यादव प्रधान अवकारी सिपाही प्रवर्तन मीरजापुर