आज दिनांक 11.05.2022 को समय करीब 16.45 बजे थाना जिगना अन्तर्गत कुशहा मोड़ के पास प्रयागराज की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल UP 66 W 9631 पर सवार सुशील तिवारी पुत्र विजय तिवारी उम्र लगभग 27 वर्ष तथा आशीष तिवारी पुत्र रमेश तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासीगण नेवादा थाना औराई जनपद भदोही व मीरजापुर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल UP 63 X 7989 पर सवार कुच्चु लाल बिंद पुत्र रामनारायण विद उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम मुराजपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर तथा महेंद्र प्रसाद बिंद पुत्र काशी प्रसाद बिंद उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी ग्राम मुड़वान थाना जिगना जनपद मीरजापुर से टक्कर हो गयी जिसमे कुच्चु लाल उपरोक्त घायल हो गया। सूचना पर थाना जिगना पुलिस बल मौके पर पहुंच कर घायल कुच्चु लाल उपरोक्त को पीएचसी सरोई गैपुरा भिजवाया गया जहां से जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर किया गया। थाना जिगना पुलिस द्वारा वाहनो को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिगना में दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5