आज दिनांक 12.05.2022 को थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत सोनगढ़ा निवासी रामअवतार पुत्र मुन्नी लाल द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिए की मेरी पत्नी शैलकुमारी उम्र करीब 35 वर्ष सुबह समय करीब 05.00 बजे शौच के लिए गयी थी परंतु वापस नही आयी, परिजनो द्वारा खोजबीन करने पर उनका शव घर से उत्तर दिशा स्थित तालाब में मिला। सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। परिजनो के अनुसार मृतका की विगत कुछ वर्ष से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ।
शैलकुमारी उम्र करीब 35 की लाश तालाब से बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5