आज दिनांक 12.08.2022 को समय करीब 12.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत बरौंधा के पास दो मोटर साइकिलों के बीच आपस में टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल(MP17NA6869) सवार शिवकरन पटेल पुत्र गिरजा प्रसाद पटेल निवासी ग्राम तमरा थाना गुड़ जनपद रीवा म.प्र. उम्र करीब 21 वर्ष तथा मोपेड सवार रतन कोरी पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी निबहिया थाना मेजा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष, रवि कोरी पुत्र विवेक कोरी उम्र करीब 10 वर्ष, ममता देवी पत्नी विवेक कोरी निवासीगण दिघुली शिवराजपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब 30 वर्ष व दिव्या 03 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उपरोक्त घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा शिवकरन पटेल, रवि कोरी, रतन कोरी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा ममता देवी व उनकी पुत्री दिव्या का ईलाज प्रचलित है। थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
लालगंज में दो मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर 3 की मौत दो गंभीर घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5