समाचारभाई ने बहन को सिर पर मार आत्महत्या करने की कोशिश-MIRZAPUR

भाई ने बहन को सिर पर मार आत्महत्या करने की कोशिश-MIRZAPUR

विंध्याचल- थाना क्षेत्र के कंतित गांव निवासी उर्मिला देवी उम्र 45 साल 3:00 बजे सुबह सगरा रेलवे ट्रैक पर गई थी अप लाइन संख्या 741 / 21 शव पाया गया ग्रामीणों की सूचना पर विंध्याचल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया |
———————————————————————————————————_
विंध्याचल

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के महुआरी कला गांव निवासी विजय कुमार हरिजन 35 साल महुआरी कला में अपने बहन के सीता देवी 27 साल लोढ़ा से सिर पर वार करने के बाद कमरे मे बन्द करके अपनी लीला समाप्त कर के लिए फासी लगा लि ,थी सूचना पर १०० नम्बर पहुच कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द में भर्ती किया गया हालत खराब होने पर विजय को मंडली चिकित्सालय रेफर किया गया जबकि सीता देवी की इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द विंध्याचल में चल रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं