समाचारअभी तक मिर्जापुर यूनिवर्सिटी क्यों नहीं बना-प्रत्याशी सुधाकर चतुर्वेदी

अभी तक मिर्जापुर यूनिवर्सिटी क्यों नहीं बना-प्रत्याशी सुधाकर चतुर्वेदी

9453821310- अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से मिर्ज़ापुर के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सुधाकर चतुर्वेदी पत्रकारों से बात करते हुए बताया की मिर्जापुर का वास्तविक विकास नहीं हो पाया है अभी तक मिर्जापुर यूनिवर्सिटी क्यों नहीं बना जबकि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी आदि तमाम जगहों पर शिक्षा के क्षेत्र में विकास हुआ लेकिन मिर्जापुर आज भी शिक्षा के क्षेत्र में अछूता नजर आ रहा है जबकि मिर्जापुर और बनारस पड़ोसी शहरों में जनपद के नाम यूनिवर्सिटी कई वर्षों पूर्व ही बना दी गई। 2019 सामान लोकसभा चुनाव की तिथि मिर्जापुर में 19 मई को निर्धारित की गई है उसके लिए जन-जन से मिलने का सिलसिला सुधाकर चतुर्वेदी ने तेज कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी स्थानीय मुद्दों के आधार पर चुनाव जीतने का प्रयास करेंगे। सुधाकर चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय आधार पर बल देते हुए कहा कि सांसद को भी क्षेत्रीय होना चाहिए। मिर्जापुर के परंपरागत व्यवसाय उद्योग और हाईटेक करने की वकालत करने के साथ-साथ मिर्ज़ापुर नगर पालिका को मिर्जापुर महापालिका के रूप में विकसित करने की कार्य योजना के बारे में बताया |मालेगांव प्रकरण पर अपनी सफाई देते हुए सुधाकर चतुर्वेदी ने कहा कि एटीएस ने हमारे घर घर पर बम प्लांट करके कांग्रेस के इशारे पर हम लोगों को फसाने की कोशिश की हम सब लोग निर्दोष हैं| राजनीतिक देश के चलते हम लोगों को फसाया था। साध्वी प्रज्ञा सिंह के साथ जेल में रहे सुधाकर चतुर्वेदी ने वर्तमान सांसद के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई प्रश्न दागे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं