9453821310- प्रोजेक्ट मिलन समारोह परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता सफलता 18 बिछडे दम्पत्तियों को मिलाया गया
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-21/01/2018 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 18 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। दिनांक-21/01/2018 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —
1-प्रथम पक्ष- चादनी बानो पुत्री मुमताज़ निवासी जसोवर थाना कोतवाली देहात मीरजपुर।
द्वितीय पक्ष- तसव्वार पुत्र मुन्नार निवासी बड्की पलहिया थाना चौरी भदौही ।
2-प्रथम पक्ष- शिवकुमारी पुत्री झल्लू निवासी रामपुर थाना पड़री मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- राजेश पुत्र सेवालाल निवासी लवरिया थाना कोतवाली देहात मीरजपुर।
3-प्रथम पक्ष- सीमा देवी पुत्री गुलाब निवासी कोठी थाना लालगंज मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- कलंदर पुत्र कांता प्रसाद निवासी कुसुम्हा कलवारी थाना मड़िहान मीरजापुर।
4-प्रथम पक्ष- सूरज गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी अनगढ़ कोतवाली कटरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- हेमा देवी पुत्री संजय कुमार निवासी तहसील बाजार थाना सहसों जनपद इलाहाबाद।
5-प्रथम पक्ष- सीमा पुत्री अमरनाथ निवासी महामलपुर थाना कछवां मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- भगवान दास पुत्र राधेश्याम निवासी दिलावरपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी।
6-प्रथम पक्ष- कविता उर्फ कंचन पुत्री स्व0 पन्ना लाल निवासी पिपराडाड़ कोतवाली देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- छोटू पुत्र रामपति निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
7-प्रथम पक्ष- जीना मौर्या पुत्र शिवप्रसाद निवासी मनौआ थाना चील्ह मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- आशीष मौर्या पुत्र स्व0 रामअवतार कुशवाहा निवासी साऊथ मलाका जनपद इलाहाबाद।
8-प्रथम पक्ष- सविता पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी रामरसही थाना अहरौरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- जितेन्द्र कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी मगरहाँ थाना चुनार मीरजापुर।
9-प्रथम पक्ष- चन्दन पुत्र रामसागर निवासी मंगलपुर थाना अदलाहट मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- गीता देवी पुत्री सदानन्द निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार मीरजापुर।
10-प्रथम पक्ष- गजाला पुत्री हुसैन निवासी जमुआ थाना कछवां मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- वाजिद अली पुत्र समसुद्दीन निवासी कश थाना धानापुर चन्दौली।
11-प्रथम पक्ष- अच्छे कुमार पुत्र प्रभुनारायण निवासी जमुई थाना चुनार मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- लाली विश्वकर्मा पुत्री बृजनन्दन निवासी बिशुनपुरा थाना जमालपुर मीरजापुर।
11-प्रथम पक्ष- हीरालाल पुत्र मन्ना लाल निवासी दतरिया थाना पड़री मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- शीला पुत्री सुद्धू निवासी विश्वनाथपुर कोतवाली देहात मीरजापुर।
12-प्रथम पक्ष- रीता देवी पुत्री लक्ष्मण कोल निवासी बैकोढ़ी थाना लालगंज मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- छोटई कोल पुत्र लल्लू निवासी पटेहराकला थाना मड़िहान मीरजापुर।
13-प्रथम पक्ष- शांति देवी पत्नी विजय कुमार निवासी कोठी थाना लालगंज मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- विजय कुमार पुत्र देवी यादव निवासी कोठी थाना लालगंज मीरजापुर।
14-प्रथम पक्ष- महेश कुमार पुत्र दशरथ निवासी नानहूपुर थाना पड़री मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- वंदना देवी पुत्री रामललित निवासी हरसिंघपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
15- प्रथम पक्ष – कविता भारती पुत्री गुलाब चंद निवासी धनाइया थाना कछवा मीरजपुर ।
द्वितीय पक्ष-भाईलाल पुत्र नान्हयी राम निवासी खौला पुर थाना ओराई जनपद भदौही ।
16-प्रथम पक्ष – आरती देवी पुत्री मटरू निवासी पुरजागीर थाना चील्ह मीरजपुर ।
द्वितीय पक्ष- साहिल कुमार पुत्र श्यामधर बिन्द निवासी जोधापुर थाना विंध्याचल मीरजपुर ।
17-प्रथम पक्ष – सरोज देवी पुत्री अठरेमी निवासी घुरहूपट्टी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- रामधानी उर्फ रवि पुत्र फौजदार निवासी गैपूरा थाना विंध्याचल मीरजपुर ।
18- प्रथम पक्ष – रिंकि पुत्री पुछू बिन्द निवासी जमुनीहिया थाना कोतवाली देहात मीरजपुर ।
द्वितीय पक्ष-चंद्रेश बिन्द पुत्र राजेंद्र निवासी चौहनपट्टी थाना पड़री मीरजापुर।