*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा छठ महापर्व के दृष्टिगत विभिन्न घाटों पर भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा, सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —*
आज दिनांकः19.11.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा छठ महापर्व को सकुशल एवं निर्बाध रुप सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के विभिन्न घाटों यथा-बरिया घाट, नारघाट आदि का भ्रमण/निरीक्षण कर जायजा लिया गया । इस दौरान विभिन्न घाटों/जलाशयों/आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाकर आयोजन स्थल से लिंक मार्गों पर सतत् रुप से पेट्रोलिंग तथा यातायात/आवागमन को सुगम रखते हुए पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-
निर्देश दिया गया । उक्त भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक को0शहर सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
विभिन्न घाटों पर मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा किया गया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
Comments are closed.
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5
Our partners have opened a new site vipeth.site I personally supervise the work of employees. In honor of the new year we are giving new users a registration bonus with promo code: NEWUSER24. It gives +70% on the first deposit. Soon we will introduce new artificial intelligence for better work.