वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 28.05.2020 को समय लगभग 11.40 बजे चौकी कजरहट क्षेत्र थाना चुनार अन्तर्गत बरेठा पेट्रोल पम्प के पास ट्रैक्टर व टेलर के बीच टक्कर हो गयी सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचा गया तो ज्ञात हुआ कि ट्रैक्टर यूपी 65 सीएफ 4140 जमुई से नरायनपुर की तरफ जा रहा था तथा टेलर एनएल 01 एन 3145 नरायनपुर से मीरजापुर की तरफ सरिया लादकर आ रहा था कि बरेठा के पास आपसी टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रैक्टर चालक ग्राम रैपुरिया निवासी कैलाश पुत्र झिल्लू उम्र करीब-40 वर्ष को पैर में मामूली चोंट आयी है आवागमन की स्थिति सामान्य है, स्थानीय पुलिस द्वारा टेलर को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।