समाचारडैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर ने पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर ने पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड मीरजापुर के तत्वावधान में 66 वीं जनपदीय रैली पड़री स्थित शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय मिर्जापुर में आयोजित की गई। जिसमें पूरे जनपद के अलग-अलग क्षेत्र से 38 विद्यालयों के लगभग 360 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया।
यह आयोजन 18 से 20 नवम्बर 2023 तक हुआ। रैली में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर के 13 स्काउट्स ने प्रतिभाग किया।
रैली में क्विज ,पोस्टर ,निबंध रोल प्ले, कुकिंग ,भाषण ,टेंट निर्माण, बिग बाजार ,मार्च पास्ट, कलर पार्टी ,झांकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।
पब्लिक स्कूल स्तर पर जो परिणाम आया उसमें डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर ने पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्काउट दल का नेतृत्व अक्षांश व नमन ने किया तथा दीपेश, कार्तिकेय , शाह मो० सिनवान, अभिकल्प, अर्नव, सारांश, शुभ, देवाशीष,विनायक, श्रेष्ठ नारायण, हर्षित ने सभी प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह और प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने इस जीत पर हर्ष प्रकट करते हुए स्काउट शिक्षक संजय कुमार,कृष्ण मोहन शुक्ला व सुरेश बिन्द व पूरी टीम को बधाई दी ।

1 टिप्पणी

Comments are closed.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -