वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*जनपद-मीरजापुर*
*संख्या-01/2021* *दिनांक-08.01.2021*
*थाना जमालपुर में हुई युवती की हत्या का पर्दाफाश*
दिनांकः- 05.01.2021 को थाना जमालपुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर के सिवान में राधेश्याम शर्मा के खेत मे एक अज्ञात युवती का शव मिला था। ग्राम चौकीदार शिवमंगल की प्राथमिक सूचना के आधार पर थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतका के शव का निरीक्षण किया गया तो शव पर आयी चोटो से यह प्रतीत हुआ कि मृतका की दुपट्टे से गला कस कर हत्या कर शव को छिपाने की नियत से खेत मे फेक दिया गया है। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 02/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा की जा रही थी । विवेचना व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मृतका की शिनाख्त अंजली उर्फ पुष्पा उम्र लगभग-17 वर्ष पुत्री अमरनाथ बियार निवासी जमालपुर के रुप में हुई, विवेचना से मृतका की हत्या उसके माता पिता द्वारा ही मृतका के अनियंत्रित व्यवहार व चाल चलन से समाज में परेशान होकर की गयी थी। हत्या की घटना कारित करने मे मृतका के पिता अमरनाथ वियार व मां शिवकुमारी का नाम प्रकाश मे आया जिसे आज दिनांक 08.01.2021 को समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा अपनी पुत्री की हत्या करने की बात को स्वीकार किया गया।
*विवरण पूछताछ व घटना क्रमः-*
अंजली उर्फ पुष्पा उम्र करीब 17 वर्ष अपने माता – पिता की बात न मानकर मनमानी ढंग से रहती थी तथा किसी भी समय बिना बताए घर से बाहर चली जाती थी । जिससे उसके परिवार की मान मर्यादा धूमिल हो रही थी इसी क्रम मे दिनांक 02.01.2021 को अंजली उर्फ पुष्पा रात्रि लगभग 10 बजे बाहर से घूम कर अपने घर वापस आयी । जिसके उपरान्त उसके पिता अमरनाथ वियार व माता शिवकुमारी उससे देर रात्रि घूम कर आने का कारण व बार – बार बिना बताए घर से घूमने चले जाने का कारण पूछने लगे तो पुष्पा कहने लगे की मैं कुछ भी करूँ आप लोगो से क्या मतलब । इस बात पर अंजली उर्फ पुष्पा के माता-पिता कहने लगे की गांव मे हमारी काफी बदनामी हो रही है । तुम ऐसा कार्य क्यो कर रही हो । इसी बात पर पुष्पा व उसके माता-पिता मे झड़प हुयी । इसी बात से तंग आकर पुष्पा के पिता अमरनाथ वियार व माता शिवकुमारी बार-बार की बदनामी से बचने के लिए अंजली उर्फ पुष्पा की दिनांक 02.01.2021को रात्रि को ही अंजली उर्फ पुष्पा के दुपट्टे से उसका गला कस कर हत्या कर शव को घर मे रख दिए और घर पर ताला बन्द करके घर से चले गए तथा दिनांक 04.01.2021 की रात्रि मे घर वापस आकर योजना के मुताविक अंजली उर्फ पुष्पा के शव को ले जाकर ग्राम जमालपुर के सिवान मे राधेश्याम शर्मा के खेत मे फेक दिए । पूछताछ पर अमरनाथ वियार व उसकी पत्नी शिवकुमारी घटना के संबंध मे उपरोक्त बाते बताएं तथा हत्या कर शव को छिपाने की नियत से खेत मे फेकने की बात भी स्वीकार किये ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1-अमरनाथ वियार पुत्र रामदेव निवासी जमालपुर कुटी की बारी थाना जमालपुर मीरजापुर।
2-शिवकुमारी पत्नी अमरनाथ वियार निवासी जमालपुर कुटी की बारी थाना जमालपुर मीरजापुर।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान-*
दिनांक 08.01.2021 समय समय 05.45 बजे , जलालपुर तिराहा
*बरामदगी का विवरणः-*
आलाकत्ल दुपट्टा शव के साथ बरामद कर लिया गया था
*गिरफ्तारी व बरामदगी टीमः-*
1-थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज थाना जमालपुर मीरजापुर।
2-उ0नि0 सुनील कुमार थाना जमालपुर मीरजापुर।
3-उ0नि0 राजेश कुमार यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
4-हे0का0 सदानन्द यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
5-हे0का0 सुनील कुमार थाना जमालपुर मीरजापुर।
6-का0 आशुतोष राय थाना जमालपुर मीरजापुर।
7-म0का0 कंचन यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।